भाजपा का आज स्थापना दिवस है. भाजपा का ये 44वां स्थापना दिवस है. सबको इंतजार था कि इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या कहते हैं. आज अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज तक जिन महान लोगों ने पार्टी को संवारा है, समृद्ध और सशक्त किया है, उन कार्यकर्ताओं और नेताओं को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ.
आपको याद दिला दे कि आज से 43 साल पहले आज के ही दिन यानी 6 अप्रैल 1980 को भाजपा का गठन हुआ था.पीएम मोदी ने आज हनुमान जयंती को लेकर भी काफी कुछ कहा, पीएम मोदी ने कहा कि ” हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमानजी की जयंती मना रहे हैं. बजरंगबली के नाम का घोष चारों तरफ गूंज रहा है. हनुमानजी का जीवन, प्रसंग आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं. हमारी सफलताओं में महान शक्ति के आशीर्वाद प्रतिबिंबित होते हैं. ” अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हनुमानजी को भाजपा का प्रेरणा स्रोत बताया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी का ध्वजारोहण किया. वहीं उत्तर प्रदेश में प्रदेश के सीएम ने लखनऊ के पार्टी कार्यालय में अपनी पार्टी का झंडा फहराया.