दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद की ओर जा रहे लोगों के लिए ये फ्लाईओवर बहुत ही खास होने वाला है. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से दिल्ली से गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद जाने वाले और गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों को बहुत ही राहत मिलेगी. पहले आए दिन इस रूट पर भीषण जाम लगा रहता था और आने-जाने में समय भी बहुत लगता था लेकिन उम्मीद है कि इस फ्लाईओवर के शुरू होने से लोगों का कीमती समय बच सकेगा. इस फ्लाईओवर पर कोई भी सिग्नल नहीं होगा.इस फ्लाईओवर से दिल्ली के श्रीनिवास पुरी, सराय काले खां, लाजपत नगर, कालकाजी, निजामुद्दीन, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, अमर कॉलोनी आदि इलाकों में रहने वाले लोगों को भी जाम से राहत मिलेगी और साथ ही आश्रम फ्लाई ओवर, मथुरा रोड, सीवी रमन मार्ग, रिंग रोड, बारापुला आदि जगहों पर ट्रैफिक जाम भी कम होगा.
अभी केवल हल्के वाहन ही इस फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं, बस ट्रेन समेत अन्य भारी वाहनों के एंट्री पर फिलहाल रोक रहेगी. इस फ्लाईओवर का काम जून 2020 में शुरू हुआ था, इसको बनाने में 128.25 करोड़ की लागत आई है. इस दौरान यहां पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियां इस्तेमाल कर मोदी सरकार, विपक्ष के नेताओं को घेर रही है वो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर हुई सरकार की रेड को भी गलत करार दिया है. केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार में अब तक 27 फ्लाईओवर और अंडरपास बने हैं जबकि इससे पहले दिल्ली में 64 सालों में अब तक 74 फ्लाईओवर और अंडरपास ही थे. गौरतलब है कि अब दिल्ली की विधानसभा के साथ साथ दिल्ली MCD में भी आप का ही कब्जा है.