अपने जमाने की मशहूर अदाकारा 1950 से 1970 तक लोगों के दिल में राज करने वाली वहीदा रहमान ने एक से बढ़कर एक फिल्में की और लोगों के दिल में लगभग 3 दशकों तक बसी रहीं। एक से बढ़कर एक फिल्में करके अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला है। 85 साल की वहीदा बॉलीवुड में कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं।
85 साल की वहीदा रहमान ने लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किय। कुमार और सुनील दत्त जैसे दिग्गज सितारों के नाम शुमार हैं।
वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को चेन्नई में हुआ था। इन्होंने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1955 से की। इन्हें पहला ब्रेक ‘सीआईडी’ फिल्म में मिला। खास बात है कि अपने करियर की शुरुआत में वहीदा ने निगेटिव रोल किया। वहीदा की फिल्म में नकारात्मक भूमिका को भी लोगों ने खूब सराहा। लोगों को वहीदा और गुरु दत्त की जोड़ी भी बड़ी स्क्रीन पर काफी पसंद आने लगी। इन दोनों ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया. ये फिल्में हैं-‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवीं का चांद’ ,”16वां साल” और ‘साहब बीवी और गुलाम’। वहीदा की सुपरहिट फिल्मों में एक फिल्म ‘गाइड’ भी है जिसमें वो देव आनंद के साथ लीड रोल में थीं. इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए वहीदा को फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।