भारत अब पाकिस्तान को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा है. भारत को जहां भी मौका मिल रहा है पाकिस्तान को आईना दिखाने का भारत कोई भी मौका बिल्कुल भी छोड़ नहीं रहा है. अब पाकिस्तान को भारत ने सुरक्षा परिषद में खूब खरी खरी सुनाई है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए पाकिस्तान की जमकर क्लास ली है. भारत की राजदूत रूचिरा कंबोज ने कहा कि देश में सीमा पार से ड्रोन का इस्तेमाल कर अवैध हथियारों की आपूर्ति की जा रही है जो पड़ोसी देश के अधिकारियों की मदद के बिना मुमकिन नहीं है. कंबोज का सीधा इशारा पाकिस्तान की तरफ था. भारत की राजदूत कंबोज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर हथियारों और सैन्य उपकरणों का निर्यात, भू-राजनीतिक तनाव को बढ़ाता है और इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता.
पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकवाद को पोषक रहा है और भारत विरोधी हर संगठन को हर तरह से मदद करता रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय फोरम पर पाकिस्तान इन सबको स्वीकार नहीं करता है. भारत अब चीन और पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने लगा है. अभी हाल में ही चीन को भी देश के गृहमंत्री अमित शाह ने उसकी करतूत के लिए बुरी तरह से लताड़ा था. चीन ने अरूणाचल प्रदेश के कुछ जगहों के नाम अपने हिसाब से बदल दिए थे तब भारत की तरफ से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी.