नोएडा में रहने वाले निवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अगर आप लोग नोएडा से किसी धार्मिक स्थल जाने की योजना बना रहे है जैसे हरिद्वार, ऋषिकेश या और भी कोई शहर जो नोएडा से 500 किलो मीटर तक के दायरे में है तो अब आपका सफर और भी ज्यादा आसान हो जाएगा क्योंकि अब आप हेलीकॉप्टर से अपनी सीधी उड़ान भरेंगे और यात्रा को पूरी कर सकेंगे। आपको इसमें किसी दूसरे साधन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
500 किमी. के दायरे में जाएंगे हेलीकॉप्टर
अधिकारियों का कहना है कि दायरे में आने वाले धार्मिक स्थलों तक सेवा शुरू करने का आकलन किया जा रहा है।साथ ही ये सेवा स्थानीय निवासियों समेत दिल्ली-एनसीआर के लोग ले सकते हैं और वहां से कनेक्टिंग हेलीपोर्ट के जरिए से चारधाम की यात्रा कर सकते हैं। आपको बता दें कि जहां-जहां हेलीपोर्ट की सुविधा होगी वहीं से इसकी कनेक्टिविटी बनाई जाएगी। आपको बता दें कि बदरीनाथ, केदारनाथ, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी समेत कई दर्शनीय स्थलों पर जाने का मौका मिलेगा।
12 यात्री वाले 6 और 32 यात्री वाले दो हेलीकॉप्टर होंगे
अधिकारियों के मुताबिक हेलीपोर्ट पर 12 यात्रियों वाले 6 हेलीकॉप्टर की सुविधा मिलेगी। वहीं 32 यात्रियों वाले दो हेलीकॉप्टर होंगे। इसमें एमआई 172, बेल जैसे हेलीकॉप्टर की सुविधा शामिल है।