श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

राजस्थान में पीएम मोदी की “परिवर्तन संकल्प सभा”


आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्मदिन है और महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद यह पीएम की राजस्थान में पहली जनसभा के लिए पीएम मोदी जयपुर पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आज परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि ‘राजस्थान की जनता ने ठान लिया है कि गहलोत की सरकार को हटाएंगे और भाजपा की सरकार को लाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं देख रहा हूं कि राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा। राजस्थान में मौसम बदलने वाला है। कांग्रेस में कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल बज गया है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं राजस्थान अनगिनत बार आया हूं। लेकिन इतनी बड़ी तादाद में माताएं बहनें आकर आशीर्वाद दे रही है, इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि ‘मोदी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी’ है। इसलिए क्योंकि मैं जो कहता हूं वो करके दिखाता हूं। मेरी गारंटी में दम होता है। हवा में नहीं कहता हूं। ​बीते 9 वर्ष का मैरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है।

भाजपा को खुद पर भरोसा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘मेरे परिवारजनों हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की गारंटी दी थी। आप देख रहे हैं कि ‘मोदी’ ने यह गारंटी भी पूरी कर दी। 70 हजार करोड़ रुपए इस योजना के तहत मिल चुके हैं। कल्पना कीजिए कांग्रेस जब सरकार में थी, तब वह 500 करोड़ रुपए देकर झूठ बोलती थी कि वह वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करेगी। पीएम ने कहा कि जब खुद पर भरोसा होता है तो गारंटी पूरा करना सरकार की पहचान बन जाती है।

तीन तलाक और महिला आरक्षण विधेयक पर क्या बोले मोदी

तीन तलाक पर पीएम मोदी ने कहा कि हर बहन के आंसू पहुंचने की इच्छाशक्ति के कारण हम तीन तलाक कानून लाए। जिससे लाखों मुस्लिम बहनों को लाभ मिला। कांग्रेस की कभी नीयत नहीं थी कि वे देश की महिलाओं को सशक्त करें। जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बात कर रहें हैं वे 30 साल पहले भी ये काम कर सकते थे, लेकिन वे महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देना ही नहीं चाहते थे। विपक्षियों ने महिला आरक्षण विधेयक पर सहमति दी भी तो आप महिलाओं के डर कारण। कांग्रेसी अभी भी इस बिल को लेकर बहुत दबाव बना रहे हैं। राजस्थान की महिलाओं, बहनों को इससे बहुत सावधान रहना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर में अपनी सार्वजनिक रैली के स्थल पर एकत्रित लोगों का अभिवादन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पहुंचे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे। चुनावी सरगर्मी के बीच विधानसभा चुनाव के लिहाज से यह जनसभा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।  इस जनसभा के बाद टिकट और कुछ नेताओं के भविष्य की तस्वीर साफ हो सकती है। पीएम मोदी के काफिले के आगे आगे भाजपा महिला कार्यकर्ता उत्साहित होकर चल रही थीं। ये महिला आरक्षण विधेयक जो हाल ही में दोनों सदनों में पास हुआ है, उसी का नतीजा है। भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। यह पीएम मोदी की रैली में भी साफ झलक रहा था। बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Parliament Budget Session 2025
अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों की चर्चा पर विपक्ष का हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
Exit Polls In Delhi Election
एग्जिट पोल के नतीजे आए सामने, इस पार्टी की बन रही सरकार!
Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील