अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो सावधान!क्योंकि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज आपको जाम देखने को मिल सकता है। यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा से होते हुए सैकड़ों किसान सरकार को घेरने के योजना बनाते हुए दिल्ली कूच करने की तैयारी में है। नोएडा प्रशासन ने नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही जगह-जगह रूट डायवर्जन भी किए गए हैं।
ये किसान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिल्ली कूच करने की तैयारी में है। संयुक्त किसान मोर्चा के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में अगर कहीं जाना है तो ये एडवाइजरी जरूर पढ़ लें-
आज गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से सेक्टर-06 चौकी तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। गोलचक्कर चौक सेक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सेक्टर-8/10/11/12 चौक, हरौला चौक से जरूरत के हिसाब से डायवर्जन किया गया है।
वहीं, इस रास्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
1-गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुण्डपुरा चौक की तरफ जाने वाले यातायात गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से रजनीगंधा चौक वाले रूट से जा सकते हैं।
2. झुण्डपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर जाने वाले रास्ते से झुण्डपुरा चौक से सेक्टर 8/10/11/12 चौक होते हुए जाया जा सकता है।
3. संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाले लोग रोहन मोटर्स तिराहा, IGL चौक सेक्टर-01 से गोलचक्कर चौक या अशोक नगर होते हुए जाया जा सकता है।
5. गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सेक्टर-18/27/37 की तरफ जाने वाले रूट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
6. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से या एमपी-01 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने के लिए चिल्ला रेड लाइट से जाया सकता है।
7. तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह दस बजे किसान ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो ऑफ़िस मेट्रो स्टेशन पर चल रहे धरना स्थल पर इकट्ठे होंगे, इसके बाद परी चौक होते हुए नोएडा की तरफ़ कूच करेंगे। महामाया फ्लाईओवर पर किसान एक बार फिर इकट्ठे होंगे और चिल्ला बॉर्डर की ओर कूच करेंगे।