केकेआर के रिंकु सिंह ने केकेआर को हारा हुआ मैच जिताया. केकेआर को अंतिम ओवरों में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे जो कि असंभव ही थे. स्ट्राइक पर तेज गेंदबाज उमेश यादव थे और नॉन स्ट्राइक पर अलीगढ़ के बल्लेबाज रिंकु सिंह थे. उमेश कुमार भी बड़े बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते है. पहली गेंद पर उमेश कुमार ने एक रन ले लिया अब गेंदबाज यश दयाल के सामने थे अलीगढ़ के रिंकु सिंह लेकिन लक्ष्य असंभव हो चला था लगा कि मैच में अब केवल औपचारिकता ही बची हुई है लेकिन रिंकु सिंह ने लगातार पाँच गेंदों पर पाँच छक्के लगाकर केकेआर को एक असंभव जीत दिलवा दी. केकेआर इस जीत को कभी भी भूल नहीं पायेगी.
गुजरात के अहमदाबाद में हो रहे दोपहर के इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और साई सुदर्शन और विजय शंकर की तेज पारी की बदौलत 20 ओवर में 204 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. गुजरात की कप्तानी इस मैच में राशिद खान कर रहे थे क्योंकि गुजरात के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेले थे. केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण ने 3 विकेट लिए. जवाब में केकेआर ने शुरूआत में दो विकेट खोने के बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राना की बदौलत मैच में वापसी कर ली. लेकिन राना के आउट होने के बाद केकेआर के विकेट ताश के पत्तों की तरह ढह गए. अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हैट्रिक लगा दी. राशिद खान लगातार तीन गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और पिछले मैच के हीरो शार्दुल ठाकुर को आउट कर दिया. लेकिन अभी रिंकु सिंह का चमत्कार देखना बचा था. जब सब मान चुके थे कि अब मैच में कुछ नहीं बचा है, केकेआर को पांच गेंदों पर 28 रन चाहिए थे तब रिंकु सिंह ने लगातार पाँच गेंदों पाँच शानदार छक्के लगाकर गुजरात के मुंह में से जीत छीनकर केकेआर के पाले में डाल दी. रिंकु सिंह को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया. कोलकाता नाईट रायडर्स इस जीत को कभी भूल नहीं पायेगी वहीं गुजरात टाइटंस इस हार को कभी भी याद नहीं करना चाहेगी.