अब पहलवान सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए तैयार है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषणशरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग पर डटे पूर्व खिलाड़ियों ने अब सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना लिया है. आपको बता दे कि बृजभूषणशरण सिंह के खिलाफ तीन महीने पहले भी पहलवान धरने में बैठे थे. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के नेतृत्व में पहलवान फिर WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं. इन पहलवानों ने बताया कि पुलिस ने हमारी शिकायत दर्ज नहीं की है तो अब हमारे पास सुप्रीम कोर्ट जाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं है.
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी का नेता होने का फायदा मिल रहा है. ये पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए है. पहलवानों ने राजनेताओं से मदद की अपील भी की है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और अब विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पहलवानों का समर्थन कर दिया है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने भी तुरंत FIR की मांग की है.