India vs USA: टी-20 विश्व कप मुकाबले में भारत और अमेरिका पहली बार आमने सामने थे। बुधवार को न्यूयॉर्क में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की। लेकिन इस जीत में अमेरिका का एक ऐसा गेंदबाज रहा जिसने भारतीय बल्लेबाज को खूब परेशान किया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो विराट कोहली बिना खाते खाले ही पवेलियन लौट गए। सौरभ नेत्रवलकर ने विराट का विकेट लिया। सौरभ नेत्रवलकर यहीं नहीं रूके उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी सस्ते में आउट कर दिया। महज 7 गेंदों के अंतराल में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का विकेट लेकर सौरभ ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। दोनों भारतीय ओपनर के आउट होने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही थी।
ये कोई पहला मौका नहीं है जब सौरभ नेत्रवलकर ने विरोधी टीम को परेशानी में डाला हो। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी सौरभ शानदार गेंद बाजी कर चुके हैं। अगर अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया तो इसके पीछे की बड़ी वजह सौरभ ही रहे।
इस विश्वकप में पहले पाकिस्तान टीम और कल(बुधवार) भारतीय टीम को परेशानी में डालने वाले सौरभ नेत्रवलकर भारतीय मूल के हैं। वो मुंबई के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि सौरभ सूर्या कुमार यादव के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। सौरभ और सूर्या एक समय अच्छे दोस्त होते थे।
सौरभ ने मुंबई के सरदार पटेल कॉलेज से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। ये डिग्री लेने के बाद सौरभ नेत्रवलकर अमेरिका चले गए। इससे पहले वो साल 2010 में भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप भी खेल चुके हैं।
भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप खेलने के बाद सौरभ को मुंबई के लिए रणजी डेब्यू करने का मौका मिला। ये उनकी बात नहीं बनी। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ सॉफ्टवेयर की फील्ड को चुना। लेकिन दिल और दिमाग में क्रिकेट फिर भी जिंदा था। अमेरिका में सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हुए भी क्रिकेट का अभ्यास करते रहे।
इसी दौरान ऑरेकल जैसी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने के साथ-साथ अमेरिकी टीम के लिए खेलने का मौका मिला और देखते ही देखते वो अमेरिकी क्रिकेट में स्टार खिलाड़ी बन गए।
यह भी पढ़ें- IND Vs USA: अर्शदीप के बाद सूर्या चमके, यूएसए को 7 विकेट से दी मात