Neeraj Chopra Coaching Staff: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया। मेडल जीतने के बाद अब नीरज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। नीरज चोपड़ा हर्निया की समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी कराएंगे। इसके चलते उनको ग्रोइन एरिया में हालिया समय में दर्द से जूझना पड़ा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नीरज की सर्जरी तीन सीनियर डॉक्टर कर सकते हैं। हालांकि, इसका आखिरी फैसला नीरज को ही लेना है। ग्रोइन की समस्या के चलते नीरज ने हालिया समय में काफी कम टूर्नामेंट खेले थे।
बता दें, नीरज चोपड़ा ने भी फाइनल मैच के बाद सर्जरी को लेकर कहा, “मैं अपनी टीम से बात करूंगा और उसके अनुसार निर्णय लूंगा। मैं अपने शरीर की मौजूदा स्थिति के बावजूद खुद को आगे बढ़ा रहा हूं। मेरे अंदर अभी भी बहुत कुछ है और मुझे इसके लिए खुद को फिट रखना है।”
पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव होगा। नीरज चोपड़ा के मौजूदा कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज अब उनके साथ नहीं रहेंगे। नीरज और उनकी टीम अपने बैक रूम स्टाफ को अपग्रेड करना चाह रहे हैं। क्लाउस 2018 से नीरज के साथ काम कर रहे थे।
नीरज चौपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 8 अगस्त को खेले गए फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो फेंका था। मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता। अरशद ने दूसरे अटेम्प में 92.97 का थ्रो करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया।