Shitanshu Kotak Batting Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है, लेकिन पिछले बुरे समय को भुलाकर भारतीय टीम नई मिशन के लिए तैयार है। भारतीय टीम को इग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।
बता दें कि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के साथ एक नया बल्लेबाजी कोच जोड़ा गया है। सितांशु कोटक को भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। वहीं, टीम की कमान फिर एक बार सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।
इससे पहले बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं सितांशु
दरअसल, सितांशु इससे पहले 2023 में भारतीय टीम में बतौर हेड कोच भी बन चुके हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी तब संभाली थी, जब राहुल द्रविड़ हेड कोच थे और वो आयरलैंड दौरे पर नहीं गए थे। तब सितांशु कोटक को राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में पहली बार भारतीय टीम के हेड कोच बनाया गया था।
सितांशु कोटक का क्रिकेट करियर
बता दें कि सितांशु ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 130 मैच खेले हैं। इनमें वह 41.76 के एवरेज से 8061 रन बनाए। इन 130 मैचों की 211 पारियों में सितांशु ने 15 शतक और 55 अर्धशतक और 70 विकेट भी चटकाए।
टीम में नहीं था बैटिंग कोच
इससे पहले भारत के कोचिंग स्टाफ में आधिकारिक तौर पर कोई स्पेशल बैटिंग कोच नहीं था। स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्केल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोएशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) शामिल हैं। अब बतौर बैटिंग कोच सितांशु को शामिल किया गया है।