नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर हो रहे मोटोजीपी आयोजन को ध्यान में रखते हुए 22 से 24 सितंबर तक रोजाना दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक यमुना एक्सप्रेसवे का आगरा से नोएडा की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। इस दौरान आगरा, मथुरा, अलीगढ़ से नोएडा की ओर आने वाले वाहनों को जेवर से डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसके चलते ग्रेटर नोएडा, नोएडा और दिल्ली आने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा। जेवर में डायवर्जन की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने व्यवस्था की है। इसकी जानकारी आगरा, मथुरा और अलीगढ़ पुलिस को भी दे दी गई है।
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट मोटोजीपी के आयोजन में बड़ी संख्या में देश-विदेश के लोग गौतमबुद्ध नगर में पहुंच रहे हैं। नोएडा की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात पर रोक लगा दी है। आगरा से नोएडा आने वाले रास्ते पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। जबकि छोटे वाहन को इस रास्ते से नहीं आने की अपील की है। जेवर से दोपहर दो बजे से लेकर रात नौ बजे तक वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि आगरा, मथुरा और अलीगढ़ में इससे पहले भी वाहनों को डायवर्ट करने के लिए वहां के पुलिस अधिकारियों से अपील की गई है। जिससे कि वाहन जेवर तक भी नहीं आएं और अन्य रास्तों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को रवाना हो जाएं। जेवर से खुर्जा रोड, एनएच-24 आदि मार्गों पर वाहन भेजे जाएंगे। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने तीनों दिन आगरा से नोएडा दिल्ली आने वाले यात्रियों व वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।
नोएडा जाने या वहां से आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, लेकिन उन्हें नोएडा ट्रैफिक सुझाए गए रूट्स को फॉलो करना होगा. ट्रेड शो में शामिल होने वालों के लिए भी नए रूट्स की व्यवस्था की गई है. बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 148, डेल्टा 1 और डिपो ग्रेटर नोएडा से नोएडा बीआईसी जाने वालों के लिए शटल बस चलाई जाएगी। आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा आने वाले निजी नॉन कमर्शियल वाहन अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा से होते हुए दिल्ली में आ सकेंगे। वहीं दिल्ली से नोएडा ग्रेटर नोएडा होकर आगरा-मथुरा जाने वाले निजी वाहन नेशनल हाईवे- 9, 24, 91 से यात्रा कर सकेंगे।
दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होकर एक्सपो मार्ट, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ से किसान चौकर होकर सूरजपुर से एक्सपो मार्ट, बुलंदशहर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से होकर व आगरा से यमुना एक्सप्रेस वे से होकर एक्सपो मार्ट जा सकेंगे।