श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

Paris Olympics 2024: बॉक्सिंग में लवलीना का जोरदार पंच, सिंधु और श्रीजा अकुला ने जीते मैच

Sindhu and Shreeja Akula: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu ने पेरिस ओलंपिक के महिला एकल गेम में एस्टोनिया की क्रिस्टीन कूबा को करारी शिकस्त दी। सिंधु ने कूबा को सीधे गेम में 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया।
Sindhu and Shreeja Akula

Sindhu and Shreeja Akula: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu ने पेरिस ओलंपिक के महिला एकल गेम में एस्टोनिया की क्रिस्टीन कूबा को करारी शिकस्त दी। सिंधु ने कूबा को सीधे गेम में 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया। PV Sindhu ने ये मुकाबला 34 मिनट में ही अपने नाम कर लिया।

सिंधु ने पहला गेम 14 मिनट में जीता। पूरे गेम में कूबा ने चुनौती पेश की, लेकिन PV Sindhu ने हर वार का जवाब दिया। कूबा ने 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन सिंधु ने जल्दी ही बराबरी कर लीड बना ली। इसके बाद PV Sindhu ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करके क्रॉसकोर्ट स्मैश से 15-6 से बढ़त बना ली और इसके बाद कूबा को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

अगले दौर में पहुंची टेनिस खिलाड़ी Shreeja Akula

श्रीजा अकुला पहली बार ओलंपिक में खेल रही हैं। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी अकुला महिलाओं की एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अकुला भारत की दूसरी खिलाड़ी बनी। श्रीजा अकुला ने राउंड ऑफ 32 मैच में सिंगापुर की जियान झेंग को 4-2 से पराजित किया। भारतीय खिलाड़ी ने सिंगापुर की खिलाड़ी को 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10  से पराजित किया। यह मैच छह गेम तक चला। श्रीजा अकुला पहला गेम 9-11 से हार गई थीं। इसके बाद उन्होंने लगातार तीन गेम जीतकर जियान पर दबाव बना दिया। श्रीजा ने दूसरा गेम 12-10 जबकि तीसरा गेम 11-4 से अपने नाम किया। इसके बाद चौथा गेम 11-5 से जीतकर बढ़त में इजाफा किया। पांचवें गेम में जियान झेंग ने वापसी की और 12-10 से जीता। इसके बाद श्रीजा ने छठा गेम 12-10 से जीतकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

Pooja Khedkar पर UPSC ने की बड़ी कार्रवाई, रद्द किया सिलेक्शन

क्वार्टर फाइलन में पहुंची मुक्केबाज लवलीना

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने जीत से शुरुआत की है। महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में उन्होंने नॉर्वे की सुन्नीवा होफस्टैड के खिलाफ राउंड ऑफ-16 मुकाबले में जीत दर्ज की। इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय मुक्केबाज ने 5-0 से ये मुकाबला जीता। वह अब क्वार्टर फाइनल में चीन की मुक्केबाज ली कियान से होगा।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Ranji Trophy 2024
विदर्भ ने उत्तराखंड को 266 रनों से दी शिकस्त, हर्ष दुबे बने जीत के हीरो
PL 2025 Retention
फ्री में देख सकते हैं IPL 2025 का Retention, जानें पूरी डिटेल्स
Shilpa Shetty Controversy
शिल्पा शेट्टी के लिंगराज मंदिर में दर्शन करने की तस्वीरें वायरल होने के बाद सेवादार को जारी किया नोटिस
China BRI Project | brazil, | Shresth bharat |
भारत के बाद, ब्राजील ने भी चीन की BRI में शामिल होने से किया इनकार
pm modi
PM MODI ने स्वास्थ्य क्षेत्र में 12,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
Run For Unity
राजधानी लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, सीएम योगी ने दिखाई झंडी