ICC वर्ल्ड कप 2023 में आज 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा। इंग्लैंड के खिलाफ 229 रन की बड़ी जीत दर्ज करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम आज वर्ल्ड कप में जब बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसके सामने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की चुनौती होगी। बांग्लादेश की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक संघर्ष करती दिखी है, लेकिन इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसका रेकॉर्ड अच्छा है। साउथ अफ्रीका की टीम वनडे में बांग्लादेश से छह मैचों में हारी है और इसमे तीन पिछले चार साल के हैं। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के चार मुकाबलों में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 2007 और 2019 में शिकस्त दी है।
बांग्लादेश ने 6 मैच जीते। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें बराबरी पर हैं। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 4 मैच हुए। 2 में साउथ अफ्रीका, जबकि 2 में बांग्लादेश को जीत मिली।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।