भारत के मध्यक्रम के दमदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर WTC के फाइनल से बाहर हो गए है. भारत की टीम जून के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. ये फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. लेकिन भारत को एक बड़ा झटका लगा है जब भारत की मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस फाइनल से बाहर हो गए है. भारतीय बल्लेबाज अय्यर विदेश में अपनी कमर का ऑपरेशन कराएंगे. इसी चोट के कारण श्रेयस इस बार आईपीएल की अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट रायडर्स को अपनी सेवा नहीं दे पायेंगे, उनकी जगह इस बार नीतीश राना केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर ने अब तक खेले 10 टेस्ट मैच की 16 पारियों में 666 रन बनाए हैं जिसमे इनका बल्लेबाजी औसत 44.40 है, वहीं 42 वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने 46.60 के औसत के साथ 1631 रन बनाए हैं इनका वनडे मैच में स्ट्राइक रेट बेहद शानदार 96.51 का है. बात करे इनके टी-20 में आंकड़ों की तो इन्होंने 49 टी-20 मैचों में 30.68 के औसत से 2776 रन बनाए है, टी-20 में इनका स्ट्राइक रेट 135.98 का है.
श्रेयस अय्यर की कमी भारतीय टीम को जरूर खलेगी. श्रेयस अय्यर के हटने के बाद भारत के 360 डिग्री के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है. वहीं इस बार आईपीएल का पूरा सीजन भी श्रेयस अय्यर नहीं खेल पायेंगे.