India vs Sri Lanka: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में जीत से आगाज किया. टीम इंडिया अब गत विजेता श्रीलंका के आमने सामने होगी। ये मैच कोलंबो में खेला जाएगा।
भारत की जीत
पाकिस्तान को 228 रनों से टीम इंडिया ने सोमवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के मैच में पछाड़ कर रख दिया। पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे में भारत के रनों के लिहाज से ये बहुत बड़ी जीत है। भारत ने रिजर्व डे वाले दिन तक चले इस मैच में विराट कोहली (नाबाद 122) और केएल राहुल (नाबाद 111) के शतकों के दम पर 2 विकेट खोकर 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम 32 ओवर में महज 128 रन के स्कोर तक टीम इंडिया के सामने टिक नहीं पाई और आउट हो गई।
टीम इंडिया-श्रीलंका का होगा आमना-सामना
भारतीय टीम की अब कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही श्रीलंका से मुकाबला होना है। श्रीलंका ने सुपर-4 राउंड के अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया था। भारत ने पाकिस्तान को मात दी है। अब ऐसे में दोनों टीमें पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरेंगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। श्रीलंका का इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से जबकि भारत का 15 सितंबर को बांग्लादेश से मुकाबला होना है।
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
कोलंबो में भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने खेल का मज़ा बिगाड़ा दिया। ये मुकाबला रिजर्व-डे तक खिंचा और दो दिन में जाकर रिजल्ट आ पाया। भारत और श्रीलंका मैच में कोई रिजर्व-डे नहीं है। बारिश के कारण मुकाबला टलता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटा जाएगा। मौसम विभाग के रिपोर्ट की मैनें तो दोपहर 2 से 4 बजे तक बारिश की संभावना ना के बराबर बतायी जा रही है। अनुमान: 4 से शाम 7 बजे तक बारिश की संभावना 50 प्रतिशत तक है। वहीं, रात के 10 बजे से लगातार बारिश की आशंका जताई गई है।
फाइनल में होगी कौन सी टीम?
यदि भारत और श्रीलंका के बीच बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो भी भारत का फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। भारतीय टीम फिलहाल एक मैच में 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। श्रीलंका और पाकिस्तान के 2-2 अंक हैं। श्रीलंका नंबर-2 जबकि पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. बांग्लादेश का अभी खाता नहीं खुल पाया है।