राहुल गांधी इस समय देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले अपने लंदन में दिए गए बयान के कारण वो सरकार के निशाने पर आ गए थे. राहुल गांधी के इस बयान के कारण देश की संसद कई दिनों तक ठप्प रही.
इसके बाद राहुल को गुजरात की सूरत कोर्ट से दो साल की सजा हुई. जिसके कारण राहुल की संसद सदस्यता भी चली गई.
कोई राहुल पर निशाना साधता तो कोई राहुल के साथ सहानुभूति दिखाता. कुल मिलाकर राहुल गांधी को इग्नोर करना सभी के लिए मुश्किल हो गया है. अब राहुल पर उस व्यक्ति ने निशाना साधा है जो एक समय राहुल गांधी का बेहद करीबी था. जी हां कभी राहुल गांधी के बेहद करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है. सिंधिया ने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि किसी की संसद सदस्यता गई हो तो इस पर इतना हंगामा क्यों बरपा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “ पिछले कई दिनों से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने न्यायपालिका पर दवाब बनाया हुआ है. व्यक्तिगत कानूनी लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई के रूप में फैलाया है, वो ठीक नहीं है. ये स्वार्थ की लड़ाई लड़ी जा रही है. पहली बार किसी की सांसदी नहीं गई है. पिछले 10 सालों में इस लिस्ट में कई लोग शामिल है, तो इस बार इतना हंगामा क्यों किया जा रहा है. संसद या लोकतंत्र को चलने नहीं दिया जा रहा है. लोग काले कपड़े पहनकर आ रहे हैं. ”
ज्योतिरादित्य सिंधिया एक समय कांग्रेस के बड़े नेता थे और गांधी परिवार के बहुत करीबी भी थे.
पुराने कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और भाजपा ने इनको नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया था.