Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की 11 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले गए। इस दौरान पिछली बार 2019 की तुलना में कम वोटिंग हुई। राज्य की 12 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को 57.87 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं, दूसरे चरण में 64.56 फीसदी मतदान हुआ।
बताया जा रहा है कि दूसरे चरण में ज्यादा वोटिंग से बीजेपी खुश है तो वहीं कांग्रेस खेमे में तनाव है। माना जा रहा है कि बीजेपी का प्रदर्शन दूसरे चरण की सीटों पर बेहतर हो सकता है। खबर तो यह भी है कि बीजेपी आलकमान ने राज्य संगठन को दूसरे चरण में वोटिंग बढ़ाने का निर्देश दिया था।
2019 की तुलना में दो सीटों पर बढ़ा वोटिंग प्रतिशत
बता दें कि 2024 में दूसरे चरण में जोधपुर में 63.89 फीसदी, बाड़मेर में 74.25 फीसदी, पाली में 57.36 फीसदी, जालोर में 62.56 फीसदी, राजसमंद में 58.46 फीसदी, अजमेर में 59.73 फीसदी, भीलवाड़ा में 60.47 फीसदी, चित्तौड़गढ़ में 68.31 फीसदी, उदयपुर में 64.53 फीसदी, बांसवाड़ा में 72.77 फीसदी, टोंक-सवाई माधोपुर में 56.55 फीसदी, कोटा में 71.42 फीसदी और झालावाड़-बारां में 69.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछली बार की तुलना में दो सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ा है।
अगर बात 2019 की करें तो जोधपुर में 68.89 फीसदी, बाड़मेर में 73.30 फीसदी, पाली में 62.98 फीसदी, जालोर में 65.74 फीसदी, राजसमंद में 64.87 फीसदी, अजमेर में 67.32 फीसदी, भीलवाड़ा में 65.64 फीसदी, चित्तौड़गढ़ में 72.39 फीसदी, उदयपुर में 70.22 फीसदी, बांसवाड़ा में 72.90 फीसदी, टोंक-सवाई माधोपुर में 63.44 फीसदी, कोटा में 70.22 फीसदी और झालावाड़-बारां में 71.96 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दूसरे चरण में 88 सीटों पर हुई वोटिंग
बता दें कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग हुई। जिन सीटों पर वोटिंग हुई उसमें केरल की सभी 20 सीटें, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ, असम और बिहार की पांच-पांच, मध्य प्रदेश की छह, छत्तीसगढ़ और बंगाल की तीन-तीन, जबकि त्रिपुरा, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट शामिल है।