CM Yogi Adityanath PDA Formula: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के PDA फॉर्मूले को ‘’परिवार दंगा एसोसिएशन’ बताया है। सीएम योगी ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि PDA यानी परिवार दंगा एसोसिएशन भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा अखिलेश लोकसभा चुनाव में लगातार PDA की वकालत कर रहे हैं। वो PDA का मतलब पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक बताते रहे हैं।
पीएम मोदी एक ब्रांड हैं: योगी
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष एकजुट होने का ड्रामा तो करता है, लेकिन उनका गठबंधन स्वार्थ का है, जबकि मोदी एक ब्रांड हैं। विकास की गारंटी है, रोजगार की गारंटी है, निवेश की गारंटी है, परिवार कल्याण की गारंटी है। उन्होंने कहा, “जिन लोगों को शौचालय मिले हैं, आवास मिला है, सम्मान निधि और मुफ्त राशन जैसी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, क्या उनमें पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक नहीं हैं?”
हमारे सामने किसी भी सीट पर चुनौती नहीं: योगी
योगी ने कहा, “हमारे सामने किसी भी सीट पर चुनौती नहीं है। आपने देखा होगा कि पिछले उपचुनाव में तो हम सबसे कठिन मोर्चे आजमगढ़ और रामपुर में भी जीत हासिल कर चुके हैं। कहीं किसी भी प्रकार की कोई चुनौती नहीं है।”
सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘’सरकार सुरक्षा के बारे में सोच रही है और विपक्ष अराजकता की सोच रहा है। सरकार राज्य को दंगामुक्त कराने के बारे में सोचती है तो विपक्ष दंगाइयों को गले लगाने के बारे में सोचता है। दोनों में अंतर है।‘’
अयोध्या लाभ-हानि का विषय नहीं, आस्था का विषय है
सीएम योगी ने श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या के बारे में कहा कि ‘’अयोध्या हमारे लिए लाभ और हानि का या फिर राजनीति का विषय नहीं है। बल्कि अयोध्या हमारे लिए आस्था का विषय है। हमारा मानना है, लोगों की आस्था का सम्मान होना चाहिए। हमने वही किया है, जो जनता चाहती थी। उन्होंने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर किसी के लिए लाभ का विषय नहीं है बल्कि जनआस्थाएं इससे जुड़ी हुई हैं।