बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी गरमागरमी चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। आपको बता दें कि कुशवाहा ने पिछले महीने ही नीतीश कुमार से नाता तोड़ कर अपनी नई पार्टी बनाई थी जिसके चलते केंद्र सरकार ने उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। दरअसल बीते कुछ दिनों से कुशवाहा नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हैं। बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले मान रहे हैं कि भाजपा उपेंद्र कुशवाहा के सहारे नीतीश कुमार को घेरने की योजना बना रही है।
ऐसा होगा कुशवाहा का सुरक्षा घेरा
Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलने से कुशवाहा के लिए सुरक्षा में 11 कमांडो तैनात रहेंगे । जिनमें से 5 पुलिस के स्टैटिक जवान (VIP) की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहेंगे और साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करेंगे।