Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज का मतदान आज यानि 26 अप्रैल को चल रहा है। कई दिग्गजों की किस्मत आज मतपेटी में कैद हो जाएगी। इस लोकसभा चुनाव में बिहार का समस्तीपुर जिला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसका कारण है कि नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के बच्चे इस चुनाव में आमने-सामने हैं। मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी ने कांग्रेस कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं समस्तीपुर सीट से NDA की ओर से एलजेपीआर के टिकट पर शांभवी चौधरी चुनावी मैदान में हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि शांभवी चौधरी भी नीतीश कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। इसका मतलब साफ है कि समस्तीपुर लोकसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
दादा भी रह चुके हैं सांसद
कांग्रेस के उम्मीदवार सन्नी हजारी समस्तीपुर के कद्दावर नेता महेश्वर हजारी के बेटे हैं। महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी ने कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस ज्वाइन की थी। सोमवार को कांग्रेस ने सन्नी हजारी को अपना कैंडिडेट घोषित किया और मंगलवार को सन्नी हजारी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। आपको बता दें कि महेश्वर हजारी भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं व सन्नी के दादा भी इस सीट पर सांसद रह चुके हैं।
विरासत में मिली राजनीति
एनडीए से चुनाव लड़ने वाली शांभवी बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। उनके दादा महावीर चौधरी भी सूबे के कद्दावर नेता माने जाते थे। शांभवी की शादी पूर्व आइपीएस और महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल के बेटे सायण कुणाल से हुई है।
कुल मिलाकर इस बार समस्तीपुर सीट पर मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होने वाला है। दोनों तरफ से चुनाव जीतने को लेकर जोर आजमाइश की जा रही है। अब ये वहां की जनता पर निर्भर करता है कि वह किस प्रत्याशी को अपने मतों से विजयी बनाएंगे।