दिल्ली से हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-हरियाणा के लोगों को द्वारका एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे। द्वारका एक्सप्रेस-वे को बनने में करीब 9 हजार करोड़ की लागत लगी है। इसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 29.5 किलोमीटर के एक्सप्रेस-वे में से लगभग 19 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम से होकर गुजरेगा। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे में 8 पार्किंग भी बनाए गए है। इस एक्सप्रेस-वे को चार भागों में बांटा गया है। जोकि हरियाणा और दिल्ली के 4 अलग-अलग हिस्सों को जिसमें पहला हिस्सा महिपालपुर के पास शिव मूर्ति से द्वारका तक जोड़ता है। दूसरा द्वारका अर्बन एक्सटेंशन रोड से बजघेरा तक जोड़ता है। तीसरा हिस्सा बजघेरा से बसई रेल ओवरब्रिज है। चौथा हिस्सा बसई आरओबी से खेड़की दौला तक है।
एक्सप्रेस-वे से लगते सेक्टर-84 में इसका भव्य आयोजन किया जाएगा। गुरुग्राम के लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके आयोजन की प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
उद्घाटन के समय पीएम मोदी के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी यहां से जनता को संबोधित भी करेंगे।
यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली और गुरुग्राम के IGI एयरपोर्ट से जोड़ने की कनेक्टविटी में सहायता प्रदान करेगा। इस एक्सप्रेस-वे के आरंभ होने से न केवल गुरुग्राम बल्कि एनसीआर के लोगों के लिए सड़कों को नया विस्तार मिलेगा। देश का पहला 8 लेन का एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। जिसमें 9 किलोमीटर लंबाई में सिंगल पिलर पर आठ लेन का 34 मीटर चौड़ा एलिवेटेड रोड भी है। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर जाने वाले वाहनों के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे की सहायता से प्रदान होगी।