प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को अपना नामांकन भरने के लिए वाराणसी कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट में निर्वाचन अधिकारी के कमरे में पीएम मोदी के साथ चार प्रस्तावक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे। कमरे में कुर्सी पर निर्वाचन अधिकारी बैठे थे। पीएम मोदी निर्वाचन अधिकारी के सामने खड़े रहे। पीएम मोदी ने अपना हलफनामा और जरूरी दस्तावेज अधिकारी को सौंपा और फिर शपथ पढ़ने लगे। इसके बाद पीएम मोदी ने अधिकारी को हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार किया। ये तस्वीर लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक है। जहां एक और देश के सबसे बड़े पद पर होने के बाद भी पीएम खड़े रहे और अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठा रहा। हर कोई जानना चाह रहा है कि ये अधिकारी कौन है जिन्हें पीएम मोदी ने खड़े होकर नमस्कार किया।
कुर्सी पर बैठे शख्स का नाम एस. राजलिंगम हैं, जो इस वक्त वाराणसी के जिलाधिकारी हैं। एस राजलिंगम तमिलनाडु के रहने वाले हैं। साल 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस. राजलिंगम ने बीटेक किया है। एस. राजलिंगम इससे पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरेया में डीएम और लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वो सोनभद्र और कुशीनगर में भी डीएम रह चुके हैं।
इसके पहले एस. राजलिंगम यूपी के सुल्तानपुर में कलेक्टर, अयोध्या के नगर आयुक्त, बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव, शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं चुके हैं।
पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा के दिग्गज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य एनडीए नेताओं सहित केंद्रीय मंत्री मौजूद रहें।
पीएम मोदी नामांकन दाखिल करने से पहले वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचे थे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत किया। मंदिर के बाहर लोगों ने फूलों की वर्षा की और ‘मोदी, मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए और प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। वहीं, पीएम मोदी ने बाबा कालभैरव की पूजा-अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया।