Noida-Ghaziabad voting: आज नोएडा- गाजियाबाद में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। ऐसे में दिल्ली और यूपी की सीमा पर पुलिस का सख्त पहरा लगा है। दोनों राज्यों की सीमाओं पर बैरिकेडिंग के साथ कई इलाकों में दिल्ली पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हम कई दिनों से चुनाव को लेकर यूपी पुलिस के संपर्क में हैं। समन्वय समिति की एक बैठक के बाद दिल्ली पुलिस बॉर्डर पर तमाम कार्य कर रही है। बॉर्डर से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। बता दें कि बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल को भी तैनात किया गया है। कल दोपहर के बाद से ही दिल्ली यूपी के बॉर्डर की ज्यादातर सीमाओं को छावनी का रूप दे दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की और आस-पास के इलाकों में सतर्कता बरतने को कहा। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया कि अपने इलाके के संदिग्ध बदमाशों पर नजर रखें।
भोजपुरा बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, आनंद विहार, गाजीपुर-दिल्ली गेट, खोड़ा कॉलोनी, चिल्ला, खजूरी-पुश्ता व लोनी बॉर्डर पर आने जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यहां स्पेशल पिकेट के साथ ही नाइट पिकेट लगाने के भी आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार को अलग-अलग एरिया में ड्रोन से भी निगरानी के आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार को मतदान खत्म होने तक इसी तरह के इंतजाम रहेंगे।