Tomato Price Hike: लगातार बढ़ रहे टमाटर के दामों ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। एक किलो टमाटर बाजार से लेने से पहले लोगों को अपनी जेब टटोलनी पड़ रही है। देश के कुछ हिस्सों में एक बार फिर टमाटर की कीमतें लोगों को परेशान कर रही हैं। तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में टमाटर 90 रुपये से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बता दें, बाजार में जिस तरह की टमाटर की डिमांड है, उस तरह की सप्लाई बाजारों में नहीं पहुंच रही है। जिसकी वजह से कीमतों पर असर पड़ा है।
गर्मी से टमाटर को हुआ नुकसान (Tomato Price Hike)
दरअसल, हर साल इस समय मानसून की वजह से टमाटर की कीमतों में तेजी देखने को मिलती थी। लेकिन इस साल देश के कई हिस्सों में जमकर गर्मी पड़ी है। इस साल हीट वेव की वजह से टमाटर का भाव बढ़ा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की वजह से टमाटर सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से उत्पादन में गिरावट देखने को मिली है और अब इसका असर सब्जियों की कीमतों में भी देखा जा रहा है।
महाराष्ट्र में घटा टमाटर का उत्पादन
पिछले साल भी टमाटर काफी महंगे बिके थे। कीमतों में इजाफे के बाद इस बार बड़ी संख्या में किसानों ने टमाटर की खेती की थी। लेकिन गर्मी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की वजह से फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में मार्च-अप्रैल में हर साल 2000 कार्टून प्रति एकड़ टमाटर का उत्पादन होता था। लेकिन इस बार यह घटकर 500-600 कार्टून ही रह गया।
बढ़ रहे सब्जियों के दाम
दूसरी तरफ इन इलाकों में धीरे-धीरे मानसून दस्तक दे चुका है। जिसकी वजह से अब यातायात से लेकर इन फसलों के रख-रखाव पर बुरा असर पड़ा है। कीमतों में तेजी का एक कारण यह भी है। बता दें, सिर्फ टमाटर की नहीं प्याज, आलू और हरी सब्जियों के दाम ने आम-आदमी का बजट खराब कर दिया है। इनकी कीमतों में भी पिछले कुछ दिनों के दौरान इजाफा देखा गया है।
अयोध्या: नहीं रहे पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित, राम मंदिर की कराई थी प्राण प्रतिष्ठा