Modi 3.0 Oath Updates: लोकसभा चुनाव के नतीजों घोषित हो गए हैं, जिसके बाद एनडीए गठबंधन ने केंद्र में सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है। नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।
राजधानी दिल्ली में धारा 144 लागू
दिल्ली में किसी भी तरह का ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, पैराजंपर और किसी भी प्रकार के उपकरण पर पाबंदी लगा दी गई है। यह पाबंदी 9 और 10 जून के लिए रहेगी। इसके अलावा दिल्ली में धारा 144 भी (Modi 3.0 Oath Updates) लागू कर दी गई है। बता दें कि भाजपा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए के दलों के साथ चल रही है। इस बैठक में नड्डा और अमित शाह एनडीए के नेताओं से एक-एक कर बैठक कर रहे हैं।
The President will administer the oath of office and secrecy to the Prime Minister and other members of the Union Council of Ministers at 7.15 pm on June 09, 2024, at Rashtrapati Bhavan.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 7, 2024
तीसरी बार सरकार बनाएंगे मोदी
सूत्रों की मानें तो, बीजेपी ने शिंदे और अजित पवार गुट को सरकार में एक-एक मंत्री पद देने का प्रस्ताव दिया है। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। मोदी शुक्रवार की शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति ने उनका अभिवादन और भगवान जगन्नाथ की तस्वीर भेट की। इसके बाद राष्ट्रपति ने मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने का न्योता भी दिया।
Exercising powers vested in her under Article 75 (1) of the Constitution of India, President Droupadi Murmu today appointed @narendramodi to the office of Prime Minister of India.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 7, 2024
The President requested Shri Narendra Modi to:
i) advise her about the names of other persons to… pic.twitter.com/L3qELsX3Vl
यह भी पढ़ें- मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा, बोले- इस
मोदी ने मीडिया को किया संबोधित
वहीं, इस मौके पर 7 जून की शाम कार्यवाहक पीएम नरेंद्र मोदी ने (Modi Govt 3.0) मीडिया को संबोधित किया। साथ ही सरकार बनाने के लिए आमंत्रण मिलने की जानकारी भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा, ’18 वीं लोकसभा, एक प्रकार से नई युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे वाली लोकसभा है। आजादी का अमृत महोत्सव के बाद का ये पहला चुनाव है, और ये वो 25 वर्ष हैं जो अमृतकाल के 25 वर्ष हैं। 2047 में जब देश आजादी की शताब्दी मनाएगा तो उन सपनों को पूरा करने का ये एक पड़ाव है।’