श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

1 जून को होंगे कई बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

UIDAI ने आधार कार्ड को अपडेट कराने की समय सीमा को बढ़ा दिया है। इसके तहत अब आप 14 जून तक अपने आधार...
new rule from 1st June

New Rule From 1st June: मई का महीना अब खत्म होने वाला है। दो दिन बाद जून की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी महीना बदलने के साथ ही कई बड़े बदलाव भी होंगे, जो सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे। जी हां, अगले महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत से लेकर आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं, अगर आप इन नियमों के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको कई दिक्कतों का समान भी करना पड़ सकता है।

एलपीजी गैस सिलेंडर

महीने की शुरुआत के साथ ही तेल विपणन कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर (new rule from 1st June) की कीमतों में कई बदलाव करती हैं, जिसकी वजह से 1 जून से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, अब तक कंपनियों की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि एक जून को कंपनियां घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दामों की घोषणा कर सकती है। मई के महीने की बात करें तो कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए थे।

बैंक की छुट्टियां

अगर आपको बैंक में कोई बेहद जरूरी काम है तो आज ही उसे निपटा लीजिए, क्योंकि जून के महीने में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, जून के महीने में रविवार, सेकंड और फोर्थ सैटरडे के साथ ही राजा संक्रांति और ईद-उल-अधा को ध्यान में रखते हुए 10 दिनों तक बैंक बंद रखने के आदेश जारी किया गया है।

आधार कार्ड अपडेट

UIDAI ने आधार कार्ड को अपडेट कराने की समय सीमा को बढ़ा दिया है। इसके तहत अब आप 14 जून तक अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करा सकते हैं। इसके बाद आपको आधार केंद्र पर जाकर 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें- Bada Mangal 2024: लखनऊ में भंडारे की परंपरा कब से शुरू हुई ?

लगेगा भारी जुर्माना

देश में वाहन चलाने की उम्र 18 साल है। ऐसे में अगर कोई 18 साल से कम उम्र का नाबालिग गाड़ी चलाता है तो उसे जुर्माना देना होगा। नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उसे 25,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा माइनर को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं मिलेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

1 जून, 2024 से अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्राइवेट इंस्टीट्यूट में भी ड्राइविंग टेस्ट दिए जा सकेंगे। हालांकि, अभी तक यह टेस्ट आरटीओ ऑफिस में हुआ करते थे। अब यह प्राइवेट इंस्टीट्यूट में हो सकेगा। टेस्ट की प्रक्रिया केवल आरटीओ द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंस्टीट्यूट में ही पूरी होगी। 


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Health News
Health News: टॉयलेट सीट पर चलाते हैं फोन, बड़ी बीमारी से हो सकते हैं ग्रसित!
CM DHAMI
Uttarakhand: जनजातीय गौरव दिवस आज, मुख्यमंत्री धामी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
UPPSC Exam News Date
UPPSC Exam News Date: UPPSC परीक्षा की नई तारीख का एलान, जानें कब होगा एग्जाम
UPPSC RO-ARO Protest
UPPSC Protest: छात्रों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, जानें कहां फंसा है पेंच
Anshul Kamboj
Ranji Trophy: अंशुल कंबोज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 6ठें भारतीय गेंदबाज
India Vs South Africa 4th T20
IND vs SA: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी सूर्या ब्रिगेड, जानें संभावित प्लेइंग11