Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) को पीटने का आरोप है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एल्विश, मैक्सटर्न को बुरी तरह से पीट रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद मैक्सटर्न ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है।
Elvish Yadav बनाम Maxtern
इस पर, एल्विश का कहना है कि मैक्सटर्न उन्हें महीनों से परेशान कर रहा था और उसने उनके माता-पिता को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। इसी गुस्से में उन्होंने मैक्सटर्न को सबक सिखाया। एल्विश ने ये भी कहा कि जब वो मैक्सटर्न से मिले तो उनके पास कोई हथियार नहीं था।
वीडियो को लेकर एल्विश का कहना है कि मैक्सटर्न ने पहले से ही सब प्लान कर रखा था। दुकान में कैमरा छिपाकर रखा था और माइक्रोफोन भी ऑन था। एल्विश का दावा है कि उनके साथ जो लोग थे वो उन्हें रोक रहे थे। जबकि मैक्सटर्न के साथ 4 लोग थे।
अपनी सफाई में क्या बोले एल्विश यादव
एल्विश ने ये भी बताया कि उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए मैक्सटर्न को बुलाया था लेकिन वो नहीं आया। इसके बाद अगले दिन मैक्सटर्न ने एफआईआर दर्ज करवा दी और ये भी सवाल उठाया कि अगर मैक्सटर्न की बात सच है तो उन पर हत्या के प्रयास का मामला (307) क्यों नहीं दर्ज कराया गया। एल्विश का कहना है कि उनकी हिंदुत्व की बातों से नाराज वामपंथी गुट उनका विरोध कर रहे हैं।
वहीं, मैक्सटर्न का आरोप है कि एल्विश ने उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस पर एल्विश ने कहा कि गुस्से में उन्होंने धमकी जरूर दी लेकिन रीढ़ की हड्डी ऐसे नहीं तोड़ी जाती।
Read More- Sela Tunnel: भारत में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग तैयार, चीन को डराएगी इसकी खासियत!
ये मामले हुए दर्ज
एल्विश ने अपने गुस्से के लिए भी माफी मांगी और कहा कि वे अपने जीवन में ऐसे नहीं हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि मैक्सटर्न का कहना है कि उनकी पहुंच बहुत ज्यादा है। अगर ऐसा होता तो FIR ही दर्ज ना होती।
एल्विश के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 147 (दंगे), 149, 323 (चोट पहुंचाना), 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज कराया गया है। ये केस गुरुग्राम के सेक्टर 53 में शुक्रवार को दर्ज कराया गया है।
मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर कौन है?
सागर ठाकुर दिल्ली के रहने वाले यूट्यूबर हैं जो ऐजुकेशनल वीडियो बनाते हैं। उनके यू-ट्यूब पर 1.68 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। सागर ठाकुर आईआईटी दिल्ली के ग्रेजुएट हैं और एक फुल टाइम यूट्यूबर हैं।