लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत तेज हो चुकी है। एक तरफ जहां चुनाव प्रचार का समय है। तो दूसरी ओर कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भाजपा के नेता विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया है।
इस दौरान बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि ‘सभी को राम राम. माननीय पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। एक तरह से घर वापसी हो रही है। खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है। अब हम विदेश में भी आसानी से आ जा सकते है। मैं पहले वाला विजेंद्र हूं, जो गलत लगेगा उसे गलत कहूंगा और जो सही लगेगा उसे सही कहूंगा।’
बता दें कि, हरियाणा के जाट समाज से विजेंद्र सिंह आते हैं। उनका राजनीतिक करियर ज्यादा बड़ा नहीं है। साल 2019 में कांग्रेस के उम्मीदवार बनकर साउथ दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन रमेश विधूड़ी के खिलाफ हार गए थे। ऐसे में उन्होंने 2023 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था कि- राजनीति को राम-राम. लेकिन अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है।