Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आज यानी 10 मई को कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। केजरीवाल को सर्वोच्च न्यायालय ने 1 जून तक कुछ शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी है। दिल्ली में छठे चरण का चुनाव 25 मई को होना है। ऐसे में ईडी के विरोध के बावजूद SC से केजरीवाल को जमानत मिलना आम आदमी पार्टी के लिए काफी बड़ी राहत की बात है। वहीं, अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर केजरीवाल से जुड़े कई मीम तेजी से वायरल हो रहे हैं।
ट्रेंड हो रहा यूट्यूबर ध्रुव राठी का वीडियो
वायरल हो रहा ये वीडियो आम आदमी पार्टी के मुख्य कार्यालय के बाहर का है, जहां फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी के AI द्वारा बनाए गए वीडियो को डांस करते हुए दिखाया गया है। उनका ये वीडियो एक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स को ये वीडियो बेहद पसंद भी आ रहा है। एक्स यूजर्स AI की मदद से बनाए इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/C6ySYryKX7a/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D
मोदी और ममता का भी वीडियो वायरल
वहीं, सुप्रीम कोर्ट (Arvind Kejriwal) से अंतरिम जमानत मिलने के बाद एक्स पर सीएम अरविंद केजरिवाल का भी एनिमेटेड डांस वीडियो भी काफी ट्रेंड हो रहा है। इतना ही एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी AI द्वारा बनाया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/reel/C6yalpbrs9x/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D
यह भी पढ़ें- इन शर्तों पर SC ने दी केजरीवाल को जमानत, नहीं कर सकेंगे फाइल साइन और न ही…
जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल
बता दें कि कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। शुक्रवार शाम करीब 6.55 बजे दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आ गए।जेल के बाहर उनका स्वागत करने के लिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।