श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

आज कश्मीर जाएंगे PM मोदी, देंगे 6400 करोड़ की सौगात

PM NARENDRA MODI | KASHMIR | BJP | LOKSABHA CHUNAV | SHRESHTH BHARAT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर पहुंच रहे हैं। धारा 370 हटाए जाने के बाद ये पहला मौका होगा जब पीएम मोदी कश्मीर के दौरे पर जा रहे हों। आज पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे इस दौरान पीएम मोदी 6400 करोड़ की 52 विकास परियोनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हाल ही दिनों में देखा गया है कि पीएम मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं और कई परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण कर रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे बख्शी स्टेडियम में रैली करेंगे। इस के दौरान ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था। उसके बाद से मोदी सरकार में कई मंत्री कश्मीर का दौरा कर चुके हैं लेकिन पीएम मोदी पहली बार जा रहे हैं। आज कश्मीर के बख्शी स्टेडियम को तिरंगे और भाजपा के झंडों से सजा दिया गया है। पीएम मोदी बख्शी स्टेडियम में एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए सुरक्षाबलों ने आकाश से जमीन और नदी- नालों तक सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। साथ ही बुधवार शाम से ही जम्मू से श्रीनगर जाने वाले मार्ग या दूसरे मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती को साफ देखा जा सकता है। सुरक्षाबलों पीएम मोदी के इस दौरे पर से पहले किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। सुरक्षा में कोई भी कमी ना रहे जा इसके लिए कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाकर लोगों की चैकिंग की जा रही है।

झेलम नदी में मार्कोस कमांडो तैनात को बुधवार को ही तैनात कर दिया गया था। पीएम मोदी के कश्मीर पहुंचने से पहले ही एनएसजी के कमांडो यहां पहुंचे चुके हैं।

आसपास के इलाकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, यूएवी, हेलीकॉप्टर और सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जा रहा है। इस स्थान पर पीएम मोदी रैली करेंगे वहां से करीब दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षाबलों की पैदल गश्त देखने को मिल रही है।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कई स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। वीरवार को होने वाली जम्मू-कश्मीर बोर्ड, कश्मीर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।



संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य