प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर पहुंच रहे हैं। धारा 370 हटाए जाने के बाद ये पहला मौका होगा जब पीएम मोदी कश्मीर के दौरे पर जा रहे हों। आज पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे इस दौरान पीएम मोदी 6400 करोड़ की 52 विकास परियोनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हाल ही दिनों में देखा गया है कि पीएम मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं और कई परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण कर रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे बख्शी स्टेडियम में रैली करेंगे। इस के दौरान ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था। उसके बाद से मोदी सरकार में कई मंत्री कश्मीर का दौरा कर चुके हैं लेकिन पीएम मोदी पहली बार जा रहे हैं। आज कश्मीर के बख्शी स्टेडियम को तिरंगे और भाजपा के झंडों से सजा दिया गया है। पीएम मोदी बख्शी स्टेडियम में एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए सुरक्षाबलों ने आकाश से जमीन और नदी- नालों तक सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। साथ ही बुधवार शाम से ही जम्मू से श्रीनगर जाने वाले मार्ग या दूसरे मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती को साफ देखा जा सकता है। सुरक्षाबलों पीएम मोदी के इस दौरे पर से पहले किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। सुरक्षा में कोई भी कमी ना रहे जा इसके लिए कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाकर लोगों की चैकिंग की जा रही है।
झेलम नदी में मार्कोस कमांडो तैनात को बुधवार को ही तैनात कर दिया गया था। पीएम मोदी के कश्मीर पहुंचने से पहले ही एनएसजी के कमांडो यहां पहुंचे चुके हैं।
#WATCH | Srinagar, J&K: People head towards Srinagar's Bakshi Stadium to attend Prime Minister Narendra Modi's 'Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir' program. pic.twitter.com/Q0vs1wQxUB
— ANI (@ANI) March 7, 2024
आसपास के इलाकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, यूएवी, हेलीकॉप्टर और सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जा रहा है। इस स्थान पर पीएम मोदी रैली करेंगे वहां से करीब दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षाबलों की पैदल गश्त देखने को मिल रही है।
#WATCH | Srinagar, J&K: Security heightened in the valley ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit.
— ANI (@ANI) March 7, 2024
PM Modi will attend the 'Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir' program at Srinagar's Bakshi Stadium and inaugurate initiatives worth nearly Rs 5,000 crores today. pic.twitter.com/3vxJ7Or2t4
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कई स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। वीरवार को होने वाली जम्मू-कश्मीर बोर्ड, कश्मीर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।