Abdul Arafat Murder in United States: हाल ही में अब्दुल नाम के एक भारतीय छात्र की अमेरिका में हत्या कर दी गई। अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। एक तरफ परिवार ने अपना बेटा खो दिया तो दूसरी तरफ बेटे की पढ़ाई के लिए 43 लाख रुपए का एजुकेशन लोन लिया था अब उस लोन को कैसे चुकाया जाएगा? अब्दुल के पिता मोहम्मद सलीम इस वक्त परेशान है।
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मोहम्मद सलीम ने बताया कि उनका बेटा अब्दुल में 2023 में मास्टर्स करने के लिए अमेरिका गया था उसे वहां पर क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। 7 मार्च से उसका फोन बंद था। परिवार चिंता में था। 17 मार्च को अनजान नंबर से अमेरिका से फोन आया। फोन पर शख्स कहता है अब्दुल को किडनैप कर लिया गया ।है $1200 दे दो नहीं तो अब्दुल की किडनी निकालकर बेच देंगे। अब्दुल के पिता मोहम्मद सलीम कहते हैं मुझे नहीं पता मेरे बेटे के साथ क्या हुआ हमें नहीं पता हमारा बेटा इस मुश्किल में कैसे फस गया उसने कभी हमको नहीं बताया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब्दुल मई 2023 में क्लीवलैंड विश्वविद्यालय से आईटी में मास्टर डिग्री के लिए अमेरिका गया था। अराफात 7 मार्च से लापता चल रहा था। जिनका कई दिनों से खोज अभियान चल रहा था। जो कि अब वह मृत पाया गया है। रिकॉर्ड के मुताबिक, इस साल ये 11वें भारतीय छात्र हैं जिनकी हत्या की गई है।