वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये खबर खुशियां लेकर आ सकती है. वरिष्ठ नागरिकों को रेल के किराए में मिलने वाली छूट अब दुबारा मिल सकती है.
संसदीय समिति ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली इस सुविधा को वापस बहाल करने के लिए रेल मंत्रालय से विचार करने को कहा है.
पहले भारतीय रेल 60 साल से ऊपर के पुरुष नागरिकों को 40 फीसदी छूट देती थी, जबकि 58 साल की वरिष्ठ महिलाओं को रेल के किराए में 50 फीसदी छूट दी जाती थी.
जब देश में कोरोना फैला तो 20 मार्च 2020 को वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट का विकल्प वापस ले लिए गया था.
संसदीय समिति को अब लगता है कि देश में अब कोरोना नहीं है तो देश के वरिष्ठ नागरिकों को ये सुविधा फिर मिलनी चाहिए और इसी के लिए इस संसदीय समिति ने ये प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों में रखा. इस समिति के अध्यक्ष बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह हैं. अगर रेल मंत्रालय इस समिति के प्रस्ताव को मान लेता है तो वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट पहले की तरह हो जायेगी.