Worli BMW Accident: मुंबई के वर्ली हिट-एंड-रन मामले का मुख्य आरोपी मिहिर शाह और शिवसेना नेता का बेटा घटना के एक दिन बाद से लापता है, जिसकी तलाश में पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया है। लेकिन, आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। बता दें, यह घटना तब हुई जब महिला अपने पति के साथ खरीदारी करके बाजार से घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिहिर शाह ने दुर्घटना के समय दारू पी रखी थी। मिहिर शाह सबसे पहले जुहू पहुंचा था, जहां उसने दारू पी उसके बाद वह नशे की हालत में वर्ली पहुंचा, जहां पर हिट एंड रन की घटना घटी। आरोप है कि मिहिर ने एक्सीडेंट के बाद गाड़ी से कथित तौर पर अपने पिता से वाहन को अलग करने के लिए बीएमडब्ल्यू से शिवसेना का स्टिकर और नंबर प्लेट हटाने का प्रयास किया था। इसके बाद वह कार को बांद्रा कलानगर में छोड़कर मौके से भाग गया था।
UP Vidhan Sabha Election: कांग्रेस संगठन की करेगी सर्जरी! होने वाले हैं ये बड़े बदलाव
कौन है मिहिर शाह
मिहिर शाह शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है। शाह परिवार कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ा है। पिता के कारोबार में शामिल होने से पहले मिहिर ने 10वीं तक पढ़ाई की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी ने अपने पिता से संपर्क करने की कोशिश की, स्थिति बताई और फिर अपना फोन बंद कर लिया। पुलिस को शक है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे छुपाने में मदद कर रही होगी।
इलाज के पैसे नहीं थे, तो पिता ने अपनी 15 दिन की बेटी को जिंदा दफनाया
वर्ली पुलिस के मुताबिक, मृतिका कावेरी नखवा के पति प्रदीप लीलाधर नखवा (50) ने कहा, “अगर कार चालक ने थोड़ी इंसानियत दिखाई होती और कार रोकी होती, तो आज मेरी पत्नी ज़िंदा होती, जब कार ने पीछे से हमारे स्कूटर को टक्कर मारी थी। मैं कार के बोनट पर गिर गया और कावेरी मेरी पीठ पर गिर गई, शुरुआत में उसे गंभीर चोट नहीं आई थी।