West Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल में आज यानी सोमवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ। एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में अबतक 15 यात्रियों की मौत हो गई है और 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इस हादसे में मालगाड़ी के लोको पायलट की भी मौत हो गई है। इस घटना के बाद रेलवे ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि रानीपात्रा रेलवे स्टेशन और पश्चिम बंगाल के छत्तर हाट जंक्शन के बीच सुबह साढ़े पांच बजे से ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम खराब पड़ा था। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन नंबर 13174 (सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस) रंगापानी स्टेशन से सुबह आठ बजकर 27 मिनट पर रवाना हुई थी और सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम खराब होने के चलते रानीपतरा रेलवे स्टेशन तथा छत्तर हाट के बीच रूकी हुई थी।
मालगाड़ी ने ट्रेन को पीछे से मारी जबरदस्त टक्कर, 15 की मौत, 60 घायल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक अन्य रेलवे अधिकारी ने बताया कि जब ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम फेल हो जाता है तो स्टेशन मास्टर टीए 912 नामक एक लिखित प्राधिकरण जारी करता है, जो चालक को खराबी के कारण सेक्शन में सभी लाल सिग्नलों को पार करने का अधिकार देता है।
• KIR आपातकालीन सहायता डेस्क नंबर- 6287801805
• वाणिज्यिक नियंत्रण- 9002041952, 9771441956
• एनजेपी स्टेशन आपातकालीन नंबर- 6287801758
• (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) एआरटी/न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी)- 9434085300/
• 9434085301/ 6287801742
• एआरएमई/एनजेपी- 6287801756/9934807885/9608815719
• अलुआबारी रोड जंक्शन (एयूबी) आपातकालीन नंबर- 8170034235
• किशनगंज (केएनई) आपातकालीन नंबर- 7542028020 और 06456-226795
• दालखोला (डीएलके) आपातकालीन नंबर- 8170034228
• बारसोई (बीओई) आपातकालीन नंबर- 7541806358
• एसएएमएसआई आपातकालीन नंबर- 03513-265690/ 03513- 265692
• (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन)ART/KIR नंबर- 9473198029/9473198026
• रंगिया डिवीजन हेल्प डेस्क नंबर- रंगिया जंक्शन स्टेशन: 9101095573, न्यू
• बोंगाईगांव स्टेशन: 9435021417/9287998179 और बारपेटा रोड स्टेशन: 9287998173
• गुवाहाटी हेल्प डेस्क नंबर-गुवाहाटी स्टेशन: 03612731621/03612731622/03612731623
• एआरएमई/केआईआर 9473198307/ 9473198308/ 9473198309/ 9473198310/
• 6287801752/ 6287801753/6287801754/ 6287801755