Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव से पहले वोट पाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं। इसी बीच, एक पार्टी का अजीबो गरीब बयान सामने आया है। दरअसल, इस पार्टी ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।
इतना ही नहीं, इस पार्टी ने तो गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की तुलना शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह तक से कर दी है। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के चुनाव लड़ने पर पार्टी ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी लॉरेंस को जीत दिलाने में मदद करेंगे।
इस पार्टी ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को दिया ऑफर
उत्तर भारतीय विकास सेना (UBVS) ने लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। पार्टी के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने इस ऑफर को लेकर लॉरेंस बिश्नोई को एक चिट्ठी भी लिखी है।
कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के लिये बबीता फोगाट ने पहलवानों को उकसाया: साक्षी मलिक
पार्टी अध्यक्ष ने कही यह बड़ी बात
यूबीवीएस के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कहा, “मुंबई विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उत्तर भारतीय विकास सेना के 4 प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया गया है। 50 और उम्मीदवारों की लिस्ट लॉरेंस बिश्नोई की मंजूरी के बाद जारी की जाएगी। हम लॉरेंस बिश्नोई में शहीद भगत सिंह देखते हैं।”
J-K में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी समूह को किया ध्वस्त, युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों में करता था शामिल
सुनील शुक्ला ने लॉरेंस को लिखे लेटर में कहा, “हमें गर्व है कि आप पंजाब में जन्मे उत्तर भारतीय है। हम उत्तर भारतीय विकास सेना के नाम से एक राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य पंजीकृत एक राजनीतिक दल हैं, जो देश में उत्तर भारतीयों के अधिकारों के लिए काम करते हैं।” (Maharashtra Assembly Elections 2024)