Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग 1 जून को खत्म हो गई। ऐसे में अब देश की जनता को चुनावी नतीजों का इंतजार है। 4 जून (मंगलवार) को चुनाव आयोग परिणाम घोषित करेगी। पक्ष हो या विपक्ष चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। बड़ी-बड़ी रैलियां, चुनावी सभाएं और रोड शो से लेकर तीखी बयानबाजी सबकुछ 2024 के लोकसभा चुनाव का हिस्सा रहा है।
PM मोदी ने की 200 से ज्यादा रैलियां
सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ। इस बार के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड प्रचार किया है। PM ने करीब 200 से ज्यादा रैलियां और रोड शो किए, जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने तकरीबन 142 रैलियां की थीं। साथ ही उन्होंने 80 से ज्यादा इंटरव्यूज दिए थे। हालांकि, बीजेपी के नेताओं ने चुनाव प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन मोदी की रैलियों में जबरदस्त भीड़ उमड़ती दिखाई दी।
इन राज्यों पर रहा बीजेपी का फोकस
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल (Lok Sabha Election 2024) पर सबसे ज्यादा फोकस रखा। यूपी में उन्होंने 31, बिहार में 20, महाराष्ट्र में 19 और पश्चिम बंगाल में 18 रैलियां की। इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन चार राज्यों पर जमकर फोकस किया।
इन नेताओं ने की इतनी रैलियां
- प्रियंका गांधी- 140 से ज्यादा रैलियां और रोड शो
- अमित शाह- 115 रैलियां और 18 रोड शो
- राहुल गांधी- 107 रैलियां और रोड शो
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे- 100 रैलियां, 20 प्रेस कॉन्फ्रेंस
- जेपी नड्डा- 87 रैलियां और रोड शो
- अखिलेश यादव- 69 रैलियां, 4 रोड शो
- ममता बनर्जी- 61 रैलियां और कई रोड शो
राहुल गांधी ने की करीब 107 रैलियां
वहीं, कांग्रेस पार्टी की बात करें तो 75 दिन के चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करीब 107 रैलियां और रोड शो किए। कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने सबसे ज्यादा रैलियां और रोड शो किए। उन्होंने तकरीबन 140 से ज्यादा रैलियां और रोड शो किए हैं। साथ ही 100 से ज्यादा इंटरव्यू दिए। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 100 रैलियां, 20 प्रेस कॉन्फ्रेंस की।