Kejriwal Released Tihar jail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि लाखों लोगों ने मेरे लिए दुआ की थी, उन लोगों की दुआओं की वजह से आज बाहर आया हूं। जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कमजोर नहीं कर सकती।
AAP कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे ऊपर वाले ने अभी तक मुझे ताकत दी, ऐसे ही भगवान मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और जितनी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं, जो देश को बांटने और कमजोर करने का काम कर रही हैं, मैं जिंदगी भर उनके खिलाफ लड़ता रहूं।
केजरीवाल को आज ही मिली थी जमानत
केजरीवाल की जमानत पर फैसला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सुनाया था। बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही फैसला सुरक्षित रख लिया था। तब बहस के दौरान सीबीआई और केजरीवाल ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं थीं। केजरीवाल कुल 156 दिन बाद जेल से बाहर आए हैं।