India Mobile Congress 2024: पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की ओर से आयोजित किए जाने वाली विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी भारत मोबाइल कांग्रेस (IMC) के आठवें संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे।
चार वर्षों के अंतराल पर ही विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) सम्मेलन आयोजन किया जाता है। इस सम्मेलन में स्वीकृत सिफारिशें और प्रस्ताव संचार प्रौद्योगिकियों के विकास की दिशा तय की जाती है।
भारत और एशिया-प्रशांत में पहली बार ITU-WTSA की मेजबानी की जा रही है। इसे लेकर PMO की ओर से कहा गया है कि यह एक महत्वपूर्ण वैश्विक कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम 190 से ज्यादा देशों के 3,000 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं, तकनीकी विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं को एक मंच पर लेकर आएगा। ये विशेषज्ञ दूरसंचार, आईसीटी क्षेत्रों और डिजिटल का प्रतिनिधित्व करते हैं।
SC ने कोविड-19 टीकों के दुष्प्रभावों का आरोप लगाने वाली याचिका खारिज की
पीएमओ ने बताया कि WTSA 2024 के दौरान कई देशों के प्रतिनिधि 6जी, AI, IOT, साइबर सुरक्षा और बिग डाटा जैसी अगली पीढ़ी की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के मानकों पर और उनका भविष्य तय करने के लिए चर्चा करने वाले है। इस कार्यक्रम में इस बार 120 से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद की जी रही है।
बेटियों को कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किए जाने की योगी सरकार की
इंडिया मोबाइल कांग्रेस में दोगुनी हुई भागीदारी
ITU के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress 2024) का आठवां संस्करण दूरसंचार विभाग की ओर से समर्थित डब्ल्यूटीएसए के साथ आयोजित किया जाएगा। वार्षिक इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आकार स्टार्टअप, कई देशों के प्रदर्शकों आदि की भागीदारी के मामले में पिछले साल से लगभग दोगुना हो गया है।
शराब के नशे में मलयालम एक्टर ने कार से ठोक दिया स्कूटर, गिरफ्तार