Rahul Gandhi Hearing postponed In Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जुड़े मानहानि केस में आज यानि मंगलवार को सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट (Sultanpur MP/MLA Court) में सुनवाई होनी थी, लेकिन जज के अवकाश पर रहने और वकीलों के कार्य से विरत रहने की वजह से इस मामले में सुनावई नहीं हो सकी। अब मानहानि से जुड़े इस मामले में सुनवाई 26 जून को होनी है। आरोप है कि राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के खिलाफ एक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को मानहानि का मामला बताते हुए बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने केस दर्ज कराया था।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राहुल गांधी ने साल 2018 में बेंगलुरु की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कथित तौर पर राहुल गांधी ने उन्हें ‘हत्यारा’
हज यात्रा पर गए 22 श्रद्धालुओं की मौत, सड़कों पर पड़ी लाशें; सवालों में घिरी सऊदी अरब सरकार