Google Wallet App: आखिरकार Google ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Wallet एप को लॉन्च कर दिया है। गूगल ने भारत में अपने इस नए एप को लॉन्च करने के लिए 20 बड़े ब्रैंडस के साथ पार्टनरशिप की है। Google Wallet एप सिक्योर और प्राइवेट डिजिटल वॉलेट है जो यूजर्स को एप पर शेयर किए गए पेमेंट कार्ड, पास, टिकट, कीज (keys) या आईडी को तुरंत एक्सेस करने की सुविधा देता है। हालांकि Google Wallet एप की मदद से यूजर्स पेमेंट नहीं कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस नए एप की खास बातें…
Google Wallet App
Google ने भारत में धमाका करते हुए Google Wallet एप को लॉन्च कर दिया है। बता दें, Google Wallet एप लाखों यूजर्स के लिए जेब में पर्स रखने की जरूरत को खत्म कर देगा। यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट्स आसानी से इस वर्चुअल वॉलेट में रख सकेंगे और Google Pay के साथ सैकेंड्स में पेमेंट भी हो जाएगा। गूगल ने इस एप को साल 2011 में लॉन्च किया था, लेकिन 2018 में कई मार्केट ने इसे रिप्लेस कर दिया था।
Google ने 20 टॉप ब्रांड्स के साथ की पार्टनरशिप
बता दें, Google ने भारत में अपने इस नए Google Wallet एप को लॉन्च करने के लिए 20 टॉप ब्रैंडस के साथ पार्टनरशिप की है, जिनमें Air India, PVR & INOX Indigo, Flipkart, Pine Labs, Abhibus और Kochi Metro जैसे नाम शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में और भी ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप की जाएगी।
Google Wallet App के जरिए रोजमर्रा की जिंदगी आसान
गूगल में एंड्रॉयड के GM और इंडिया इंजीनियरिंग हेड राम पपातला का कहना है कि Google Wallet App का लाभ भारत के लाखों यूजर्स को मिलेगा। उन्होंने कहा है कि इस एप के जरिए लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो जाएगी।
Google Wallet App के लाभ
Google Wallet में मूवी और इवेंट टिकट को आसानी से सेव किया जा सकेगा। इसमें पीवीआर और आईनॉक्स शामिल हैं। इस फीचर से यूजर्स को काफी फायदा होगा। इस एप में कई बोर्डिंग पास का एक्सेस मिलेगा।
Google Wallet एप में एयर इंडिया, मेक माय ट्रिप, ईजी माय ट्रिप आदि के नाम शामिल हैं। गूगल वॉलेट में यूजर्स लॉएल्टी और गिफ्ट कार्ड का भी लाभ उठा सकेंगे। इसमें फ्लिपकार्ट और डोमिनॉज जैसे नाम शामिल हैं।
Google Wallet एप से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करना बेहद आसान हो जाएगा। इस एप से कोच्चि मेट्रो, हैदराबाद मेट्रो से टिकट लेकर उसे आसानी से स्टोर कर सकेंगे।
Google Wallet के जरिए यूजर्स आसानी से अपने डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल स्टोर कर पाएंगे। इसमें बोर्डिंग पास, सामान टैग्स, पार्किंग रसीद, बारकोड और क्यूआर कोर्ड आदि शामिल हैं।
Google Wallet के जरिए ट्रेन टिकट और इवेंट की जानकारी भी ईमेल के जरिए भेजी जा सकती है। हालांकि, इसके लिए जीमेल में पर्सनललाइ्ज का ऑप्शन ऑन होना चाहिए।