Loksabha Election 2024: महाराष्ट्र के अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत कौर राणा ने विवादित बयान दिया है। उनके बयान के बाद सियासी पारा हाई है। भाजपा सांसद ने कहा कि अगर हैदराबाद में 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो पता नहीं चलेगा कि दोनों भाई कहां गए। आपको बता दें, साल 2013 में अकबरुद्दीन ने एक विवादित भाषण दिया था जिसमें अकबरुद्दीन ने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो हम 25 करोड़ (मुसलमान) 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे। अकबरुद्दीन के उस भाषण के बाद खूब विवाद हुआ था।
15 सेकंद लगेगा @AkbarOwaisi_MIM @asadowaisi pic.twitter.com/TfEmWhvArX
— Navnit Ravi Rana (@navneetravirana) May 8, 2024
बुधवार को भाजपा सांसद नवनीत राणा हैदराबाद पहुंची। हैदराबाद में वो भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करने गई थीं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर हैदराबाद में 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो पता नहीं चलेगा कि दोनों भाई कहां गए।
महाराष्ट्र के अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत कौर राणा ने अपने इस भाषण को अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है। इतना ही इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दोनों ओवैसी भाइयों को भी टैग कर दिया।
बीजेपी सांसद के बयान से हैदराबाद का सियासा पारा बढ़ा गया है। नवनीत राणा के इस बयान के बाद उनपर कार्रवाई की मांग की जा रही है। अकबरूद्दीन ओवैसी ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। नवनीत राणा ने अपनी भाषण में कहा कि छोटा भाई, बड़ा भाई न, छोटा बोल रहा है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं। छोटो को ये कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे छोटे। हमको सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे। 15 सेकंड पुलिस को हटाया तो पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहा गो गया। सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे हम लोगों को जिस दिन हम लोग मंच पर आ गए।