Attack on Union Minister Giriraj Singh: बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया शहर में आज यानी शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनता दरबार का आयोजन किया था। कार्यक्रम पूरा होने के बाद गिरिराज सिंह जब जाने लगे तो इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। उस व्यक्ति ने केंद्रीय मंत्री को थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद होने की वजह से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। हमला करने वाले युवक की पहचान शहजादुज्जमा के रूप में हुई है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस हमले पर जताया विरोध
जनता दरबार के बाद जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वहां से जाने वाले थे, तभी शहजादुज्जमा ने माइक में उल्टा- सीधा बोलना शुरू कर दिया, जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध भी किया गया। इस दौरान शहजादुज्जमा ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। हालात बिगड़ती देख शहजादुज्जमा को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह रूका नहीं और केंद्रीय मंत्री पर हाथ उठाने की कोशिश की, लेकिन गिरिराज सिंह हमले में बच गए।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीफ खाने के शक में युवक पीट कर हत्या, 5 लोग गिरफ्तार
शहजादुज्जमा को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
केंद्रीय मंत्री पर हुए हमले से वहां पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहजादुज्जमा को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने ऐसा क्यों किया।
मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलूंगा : गिरिराज सिंह
वहीं, इस घटना के बाद गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं गिरिराज हूं और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलूंगा। संघर्ष करता रहूंगा। इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं हूं। दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगुसराय, बिहार सहित पूरे देश में लैंड जिहाद-लव जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है।”