Delhi-NCR Weather: राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में वायु प्रदूषण से लोगों की हालत गंभीर है। दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, वायु प्रदूषण का असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, कई राज्यों में बना हुआ है।
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण
बता दें कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 424 दर्ज किया गया, जिसकी वजह से हवा लोगों का दमघोंट रही है, लेकिन कोहरा आने के बाद लोगों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वहीं, बिगड़ते हालातो देखते हुए मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार 16 इलाकों में हवा अति गंभीर, नौ इलाकों में हवा गंभीर, छह इलाकों में बेहद खराब और एक इलाके में हवा खराब रहेगी।
दिल्ली सरकार ने दिया स्कूल बंद का आदेश
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों के लिए छुट्टी का एलान किया है और अगला आदेश आने तक बंद रहेंगे। वहीं, बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूल सभी बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो।