दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही थी। आज ‘आप’ के लीगल सेल ने सभी निचली अदालतो में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी। ‘आप’ के इस विरोध के चलते काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI ) ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
BCI ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
BCI ने इसके लिए हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में BCI ने लिखा है कि अदालत में किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं हो सकता है। इस याचिका की सुनावई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अगर इसके कारण किसी को भी कोई दिक्कत हो रही है वो यहीं आ सकता है और हम इस पर कदम उठाएंगे।
विधायको ने टी-शर्ट पर लिखा ‘मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल’
इस बीच अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर देश के कई कोनों में विरोध प्रदर्शन जारी है। ‘आप’ के विधायको ने दिल्ली विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है। इन सभी विधायकों ने ‘केजरीवाल को रिहा करो’ के नारे भी लगाऐ थे। आम आदमी पार्टी के सभी विधायको पीले रंग की शर्ट पहन रखी थी। इन टी-शर्ट पर अरविंद केजरीवाल की सलाखों के पीछे खड़े हुए की फोटो लगी हुई थी और नीचे लिखा था ‘मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल’ तो वहीं टी-शर्ट के पीछे लिखा था ‘मैं भी केजरीवाल हूं।‘
दिल्ली विधानसभा में लगातार जारी हंगामे से सदन की कार्यवाही 1 अप्रैल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी है। अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर दिल्ली की आबकारी नीति में हुए घोटाले के मामले में ईडी ने एक हफ्ते की रिमांड पर लिया हुआ है। कल यानी 28 मार्च को इस मामले में कोर्ट फिर से सुनवाई करेगा।
31 मार्च को रामलीला मैदान में विशाल रैली
आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पीएम आवास का घेराव कर रहे हैं। इसके साथ ही विपक्षी दलों ने भी उनका सहयोग देने के लिए 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करने की घोषणा की है।