श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

सावधान! तेजी से फैल रहा Bird Flu, जानें केंद्र ने क्या दी सलाह

bird flu | H5N1 | Non-Vegetarian Food | Raw Milk | VIRUS | shreshth bharat

Bird Flu: भारत के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू तेजी के साथ फैल रहा है। तेजी से फैल रहे बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र सरकार ने सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने लोगों से कच्चे दूध का सेवन न करने और मांसाहारी भोजन पर्याप्त तापमान पर पकाकर खाने की सलाह दी है।

केंद्र ने राज्यों से कहा है कि अभी तक के मौजूदा साक्ष्य बताते हैं कि इन्सानों तक एवियन इन्फ्लूएंजा को पहुंचने से रोका जा सकता है। अमेरिका के करीब आठ राज्यों में संक्रमित मवेशियों के दूध में वायरस की पुष्टि हुई है। भारत के केरल, झारखंड और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भी यह संक्रमण पाया गया है। झारखंड में यह संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है।

ये हैं इंसानों में बर्ड फ्लू के संक्रमण के लक्षण

बर्ड फ्लू मूल रूप से पक्षियों में होने वाली वायरल बीमारी है लेकिन इसका संक्रमण स्तनधारियों में भी पाया गया है। ऐसे में जिनके घरों में कुक्कुट है या जो पॉल्ट्री फार्म में मुर्गियों की देखरेख करते हैं, उसके हैंडलर हैं। उनमें अगर एवियन इन्फ्लूएंजा के लक्षण जैसे तेज बुखार, गले में खराश, सर्दी-जुकाम, शरीर में तेज दर्द, छाती में कफ, सांस लेने में दिक्कत, भूख में कमी जैसे लक्षण दिखें तो खुद को आइसोलेट कर तुरंत अस्पताल जाकर चिकित्सक से मिलना चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल की अध्यक्षता में मौसमी इन्फ्लूएंजा को लेकर समीक्षा की गई, जिसमें प्रभावित राज्यों के अलावा ICMR के शीर्ष अधिकारी और वैज्ञानिक मौजूद रहे। इस बैठक में H5N1 और H1N1 दोनों तरह के इन्फ्लूएंजा को लेकर चर्चा की गई। यह दोनों ही वायरस एक परिवार का हिस्सा हैं और केरल के तीन जिलों की बत्तख में H1N1 संक्रमण की पुष्टि हुई है। अगर भारत की बात करें तो हर साल इस वायरस का पीक देखने को मिलता है। पहला पीक जनवरी से मार्च और दूसरा मानसून के बाद सामने आता है।

अस्पतालों में मरीजों का रखें खास ध्यान

अधिकारियों ने सलाह दी है कि जिन जिलों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं वहां के अस्पतालों की ओपीडी और मरीजों के भर्ती होने पर निगरानी बढ़ाई जाए। अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों को दर्ज किया जाए और इसकी जानकारी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) को भेजी जाए।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

rekha gupta (1)
दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू, CM रेखा गुप्ता करेंगी CAG रिपोर्ट पेश
PM Kisan 19th Installment
PM नरेंद्र मोदी आज भागलपुर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त करेंगे जारी
pm modi (2)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे शुभारंभ
atishi
आतिशी बनी दिल्ली विधानसभा की नेता विपक्ष, AAP के विधायक दल ने किया समर्थन
virat kohli
विराट कोहली की शानदार पारी से भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से दी मात
IND vs PAK match
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कल, जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां