Riyan Parag Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां सीजन हाल ही में समाप्त हुआ है। इस सीजन की ट्रॉफी शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स KKR ने अपने नाम की। आईपीएल का ये सीजन काफी शानदार था। राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज रियान पराग ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मगर IPL खत्म होने के बाद भी रियान सुर्खियों में बने हैं।
सारा अली खान और अनन्या पांडे किया सर्च
जी हां, क्रिकेटर ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद वो कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। दरअसल, रियान पराग की यूट्यूब हिस्ट्री तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान की बेटी सारा खान और अनन्या पांडे को सर्च किया है। उनकी ये सर्च हिस्ट्री देखने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान रियान से बड़ी चूक
रविवार को ने रियान गेमिंग सेशन की लाइव स्ट्रीमिंग (Riyan Parag Controversy) की थी। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान वे कॉपी-फ्री म्यूजिक सर्च कर रहे थे। गलती से उनकी हिस्ट्री पब्लिक हो गई,जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। यूट्यूब पर सर्च करते हुए रियान अपनी स्क्रीन हाइड करना भूल गए। उनकी सर्च लिस्ट में सारा अली खान हॉट और अनन्या पांडे हॉट लिखा हुआ लोगों ने देख लिया,जिसके बाद नेटिजंस उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं।
Riyan Parag search History is Hawwwwwwwwwwwttttt 🥵#RiyanParag pic.twitter.com/gFvfOL0aYZ
— Amit Singh 𝕏 (@RockstarAmit) May 27, 2024
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
बता दें रियान पराग ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ रहे थे। 15 मैचों की 14 पारियों में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 52.09 की औसत और 149.22 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 573 रन बनाए थे। पराग ने 40 चौके और 33 छक्के लगाए। उन्होंने 4 हाफ सेंचुरी लगाई थीं।
यह भी पढ़ें-हार्दिक ने तलाक की खबरों के बीच शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो