Emergency Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत की मचअवेडेट फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जारी किए गए इस ट्रेलर में भारत में इंदिरा गांधी के उदय की झलक दिखाई गई, जो अपने पिता और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद सत्ता में आती हैं। ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर में इंदिरा गांधी के पिता से सत्ता छीनने के दावों के बीच उनके उत्थान को दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे रिएक्शन
ट्रेलर से ऐसा लगता है कि इस फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा के वर्षों तक ही सीमित है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्स पर भी यूजर्स ट्रेलर देखकर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं…
‘भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय’ (Emergency Trailer)
एक यूजर ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय और भारत की आयरन लेडी। इमरजेंसी का ट्रेलर दमदार है। 2 मिनट, 54 सेकंड के ‘इमरजेंसी’ ट्रेलर में कंगना रणौत को इंदिरा गांधी की भूमिका को बखूबी निभाती हैं।श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं और वह बेहद प्रभावशाली लग रहे हैं। अनुपम खेर सचमुच स्क्रीन पर उभर कर आए हैं, जब वह इसमें जयप्रकाश नारायण के रूप में दिखाई देते हैं।’ Show drafts
#EmergencyTrailer Review
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) August 14, 2024
The Darkest Chapter Of Indian Democracy and the Iron Lady Of India.#Emergency Trailer Is Powerful 🔥
In 2 Min, 54 Sec 'Emergency' Trailer #KanganaRanaut portrays #IndiraGandhi character and actually writing, directing everything. And Trailer shows that… pic.twitter.com/ieLXt9ilcB
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म कुछ हलचल मचाने वाली है क्योंकि भिंडरावाले कंगना रणौत के इमरजेंसी के ट्रेलर में दिखाई दे रहे हैं। इंदिरा गांधी के रूप में कंगना बेहद कमाल लग रही हैं।’
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर इन देशभक्ति फिल्मों ने मचाया धमाल, बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई
"You want our votes, we want Khalistan!"
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) August 14, 2024
This film is going to ruffle some feathers as Bhindranwale makes an appearance in Kangana Ranaut's Emergency trailer 🔥
Kangana as Indira Gandhi is pure fire! #KanganaRanaut #Emergency #EmergencyTrailer #Congress pic.twitter.com/rKjHYhYP7V
एक और यूजर ने लिखा, ‘एक ऐसे शासन के तहत रहने की कल्पना करें जहां सत्ता की कोई सीमा नहीं है। कंगना रणौत की इमरजेंसी फिल्म उस कड़वी सच्चाई को जीवंत कर देती है। ट्रेलर मनोरंजक है! यह दर्शाता है कि कैसे गांधी ने कानूनों को दरकिनार किया, भारत को अपनी संपत्ति की तरह चलाया और जबरन नसबंदी और सामूहिक गिरफ्तारियां लागू कीं। जैसे-जैसे चीन आगे बढ़ा, भारत अराजकता में फंस गया। आंखें खोल देने वाली इस फिल्म को देखने से न चूकें- इसे देखें और सच्चाई साझा करें।’
Imagine living under a regime where power knows no limits. Kangana Ranaut’s #Emergency movie brings that harsh reality to life.
— Xavier Uncle (@xavierunclelite) August 14, 2024
The trailer is gripping! It shows how Gandhi bypassed laws, ran India like her own property, and imposed forced sterilizations and mass arrests. As… pic.twitter.com/seg6V03uSV