Bollywood Most Expensive Flop Film: माना जाता है कि अगर फिल्म में किसी सुपरस्टार को कास्ट कर लिया जाए तो वो फिल्म सुपरहिट होती है। बॅालीवुड में कई महंगी फिल्में बनती है। बड़ी लागत से बनी ये फिल्में कभी सुपरहिट होती हैं तो कभी फ्लॅाप। अगर फिल्म को लेकर पहले से लोगों के बीच हाइप है, तो माना जाता है फिल्म हिट होने वाली है, पर क्या आप जानते हैं कि 90 के दशक में बॉलीवुड की एक ऐसी ही महंगी फिल्म, जिसकी हाइप खूब थी, क्योंकि उस फिल्म में उस वक्त के 3 सुपरस्टारों ने काम किया था, फ्लॅाप रही थी। ये फिल्म इतनी फ्लॅाप हुई थी कि इस फिल्म के डायरेक्टर अपनी जान लेने जा रहे थे। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है- रूप की रानी चोरों का राजा।
साल 1987 में ‘मिस्टर इंडिया’ के रिलीज के बाद अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी छा गई थी। बॅाक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने धमाल मचा दिया था। लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। ‘मिस्टर इंडिया’ की सफलता के बाद बोनी कपूर ने अनिल कपूर और श्रीदेवी को लेकर एक और फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ बनाने का निर्णय लिया। इस फिल्म में अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार में थे।
आलिया भट्ट ने पहली 18 हजार की ड्रेस, येलो स्ट्रैपी सैंडल ने बढ़ाई खूबसूरती
Bollywood Expensive Flop Film: डायरेक्टर ने बीच में ही छोड़ दिया था फिल्म
‘रूप की रानी चोरों का राजा’ बनने में देरी हो रही थी, जिस कारण डायरेक्टर शेखर कपूर परेशान हो गए थे और फिर उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी थी। शेखर कपूर के बाद सतीश कौशिक ने इस फिल्म का निर्देशन किया। बतौर डायरेक्टर ये उनके करियर की पहली फिल्म थी। फिल्म काफी महंगी थी। उस समय फिल्में लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये में बनती थीं, लेकिन रिलीज के समय ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ सबसे ज्यादा बजट वाली हिंदी फिल्म बन गई थी, लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई तो बड़ी फ्लॅाप साबित हुई। फिल्म दुनियाभर में सिर्फ 3 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई थी।
जल्द आएगा The Great Indian Kapil Show का दूसरा सीजन, प्रोमो हुआ रिलीज
द क्विंट के साथ इंटरव्यू के दौरान सतीश कौशिक ने खुलासा किया था कि ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के फेलियर के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने सुसाइड करने का फैसला कर लिया था। नशे में धुत्त होकर उन्होंने पत्नी शशि कौशिक को फोन किया और कहा कि मैं अपनी जान दे दूंगा।
OTT पर मौजूद हैं हॉलीवुड की ये बैन फिल्में, अश्लील सीन्स की वजह से मचा था बवाल